धामी सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश के अथिति शिक्षकों को दी है सौगात । दरसल प्रदेश सरकार ने उनके वेतनमान में 75 फीसदी से आधिक बढोतरी की है । आज जारी आदेश के साथ ही अब इन गेस्ट टीचरों को 15 हज़ार से बढकर 25 हज़ार मानदेय दिया जायगा ।
गौरतलब है कि लम्बे समय से राजकीय विधयालयों में तैनात गेस्ट टीचरों की वेतन वृद्धि को लेकर मांग रही है । जिसे आज शासन की और से सचिव राधिका झा द्वारा जारी पत्र के साथ पूरा किया गया । हालांकि चुनावी वर्ष को देखते हुए इसे राजनैतिक चश्में से देखा जाना तय है । चलिये इस सबसे अलग गेस्ट टीचरों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले इस आदेश को आप यहां पढ सकते हैं ।