‘ईश निंदा होती हैं, बेअदबी भी होती है, बस हिन्दुओं ही है जिसका मजाक बनाया जाता है.’सोशल मीडिया की इस पोस्ट से बेहतर टिप्पणी हमारी खबर पर कोई दूसरी नहीं हो सकती है | चलिये फिलहाल बताते हैं ऐसा हम क्यूँ कह रहे हैं | बात बड़े पर्दे यानि फिल्मों की करें, छोटे पर्दे यानि टीवी की करें या सबसे छोटे पर्दे यानि OTT प्लेटफॉर्म की बात करें, सभी में अपनी थीम को चर्चा में लाने का सबसे सस्ता और आसान तरीका बन गया है सनातन धर्म की मान्यताओं, रीति रिवाजों और देवी देवताओं का मज़ाक बनाना | जिसका ताजा लेकिन बेहूदा उदाहरण बना है बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का ‘मधुबन’ वीडियो सॉन्ग | इस गाने में उसने मशहूर गायिका कनिका के साथ निस्वार्थ और आदर्श प्रेम की प्रतीक राधा के किरदार को बेहद अश्लील नृत्य के साथ प्रस्तुत किया है |
बॉलीवुड एक्ट्रेस और अपनी अश्लीलता के लिए कुख्यात सनी लियोनी का मशहूर गायिका कनिका कपूर के साथ हाल में ही रिलीज ‘मधुबन’ वीडियो गाना पर जबर्दस्त विवाद खड़ा हो गया है | सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बाद लोग अब इस गाने को बैन करने की मांग कर रहे हैं | इस गाने में दोनों की जोड़ी ने धमाल मचाने की कोशिश में राधा कृष्ण भगवान के आदर्श प्रेम को अश्लील नृत्य के साथ पेश किया है | हाल में 22 दिसबंर को रिलीज हुए इस गाने के लिरिक्स पर अब बवाल मचना शुरू हो गया है | लोगों सवाल उठा रहे हैं कि इस गाने पर हिन्दू भावनाओं को आहत किया गया है | इस गाने में राधा किशन के प्रेम की पवित्र जगह मधुबन को केन्द्रित कर राधा के किरदार को एक बार डांसर की तरह नृत्य करवाया गया है | गाने के बोल भी बेहद आपतिजनक हैं और एक तरह से हिन्दू समाज का मज़ाक उड़ाया गया है |
इन सारे विवादों से ऊपर स्वयं सनी लियोनी ने ही इस गाने को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि क्या आपने अभी तक ये गाना सुना ? बस फिर क्या था गाने की वजह से लियोनी की सोशल मीडिया पर जबर्दस्त ट्रोलिंग हो रही है | और शायद एक हद तक गाने को बनाने वाले सबका मकसद भी यही होगा, चाहे वह लियोनी हो, कनिका कपूर हो या इसे कॉरियोग्राफ करने वाले गणेश आचार्य हों | वहीं दूसरी और कुछ लोग उन पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर इस गाने को ही बायकॉट करने की बात कर रहे हैं | कोई इसे हिन्दुओं का ही मजाक बता रहा है, तो कोई कोई उन्हे भगवान कृष्ण और राधा की अराधना सीखने की सलाह दे रहा है |
बरहाल लोगों की आपत्ति जो भी हो लेकिन सनातन धर्म आधारित फिल्मों, टीवी कार्यक्रमों, गानों, विज्ञापन आदि को लेकर सेंसरसिप के नियमों को बेहद कडा करने की जरूरत है | यदि जरूरत पड़े तो इनकी मंजूरी के लिए संत समाज और धर्म के जानकारों की विशेष टीम से भी राय ली जानी चाहिए | अन्यथा इस तरह के विवाद बढ़ते बढ़ते दो धर्मों के बीच बड़े वेमनस्य का कारण भी बन सकते हैं |
फिलहाल हम यहाँ नीचे इस गाने का वीडियो लिंक आपको दे रहे हैं आप स्वयं इस पर लगे आरोपों की सत्यता को परख सकते हैं |
वीडियो लिंक- https://youtu.be/2WMTWbRuCsc