Maha Kumbh 2025 महाकुंभ 2025 के लिए दून से फाफामऊ तक चलेगी स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से शुरू होंगे फेरे। ट्रेन में दो सामान्य 12 स्लीपर और एक-एक कोच एसी तृतीय और एसी द्वितीय के होंगे। ट्रेन में 1200 यात्री कर सकेंगे सफर। दून से फाफामऊ तक का सफर 15 घंटे 40 मिनट का होगा और फाफामऊ से दून की वापसी का सफर सिर्फ 15 घंटे का होगा।
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 फरवरी से शुरू हो महाकुंभ मेले के लिए दून से फाफामऊ (प्रयागराज के निकट) रेलवे स्टेशन तक चलने वाली विशेष आरक्षित ट्रेन की आरक्षण शुरू हो गए हैं।
जनवरी और फरवरी में दून से फाफामऊ तक छह फेरे (लौट-फेर) करने वाली इस ट्रेन में एक बार में 1200 यात्री आवागमन कर सकेंगे। ट्रेन में दो सामान्य, 12 स्लीपर और एक-एक कोच एसी तृतीय और एसी द्वितीय के होंगे।
दरअसल, हर 12 वर्ष में आयोजित होने वाले हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण पर्व महाकुंभ मेले का आयोजन इस बार प्रयागराज में हो रहा है। उत्तर रेलवे मंडल ने दून वासियों को महाकुंभ मेले में पहुंचाने के लिए विशेष आरक्षित ट्रेन दून-फाफामऊ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 04316/04315) शुरू की है।
यह ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन से 18, 21, 24 जनवरी और नौ, 16, 23 फरवरी को सुबह 8:10 बजे रवाना होकर हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली होते हुए रात 11:30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वहीं, फाफामऊ रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 19, 22, 25 जनवरी और 10, 17, 24 फरवरी को सुबह 6:30 बजे वापसी करेगी और रात 9:30 बजे देहरादून पहुंचेगी।
दून से फाफामऊ तक का सफर 15 घंटे 40 मिनट का होगा और फाफामऊ से दून की वापसी का सफर सिर्फ 15 घंटे का होगा। देहरादून से ट्रेन की औसत रफ्तार 48.71 किलोमीटर प्रति घंटा और फाफामऊ से इसकी औसत रफ्तार 50.88 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। 18 बोगियों की इस ट्रेन में यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी और पूरा सफर 733 किमी का होगा।
देहरादून से फाफामऊ तक चलने वाली विशेष आरक्षित ट्रेन में पैंट्री कार की सुविधा नहीं है। इस दौरान रेलवे की तरफ से खाने-पीने की व्यवस्था नहीं मिलेगी। हालांकि वेंडरों के माध्यम से खाद्य पदार्थ की बिक्री होगी। ऐसे में यात्रियों को खाना अपने साथ भी ले जाना होगा।
- एसी द्वितीय : 1,950 रुपये
- एसी तृतीय : 1,380 रुपये
- स्लीपर : 510 रुपये
- सामान्य : 204 रुपये