हालांकि, एक तारीख को दुनियाभर में फिल्म की कमाई का पासा फिर से पलट गया और अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की एक्शन फिल्म फिर से पुरानी फॉर्म में लौट आई। 28 दिनों में मूवी ने वर्ल्डवाइड 1785 करोड़ की कमाई कर ली थी और अब फिल्म के 29वें दिन का आंकड़ा भी सामने आ चुका है, जिसे जानकर आप कहेंगे कि ये पुष्पा क्या करके मानेगा। तो फिर देर किस बात की है। पुष्पा 2 (Pushap 2) ने गुरुवार को वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की और फिल्म की 29 दिनों में कितनी कमाई पहुंची है, चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स:
पुष्पा 2 को इंडिया में पांच भाषाओं में रिलीज किया गया। कन्नड़ और मलयालम में जहां फिल्म का दम निकल चुका है, वहीं तेलुगु और तमिल में मूवी कछुए की चाल चल रही है। हालांकि, हिंदी भाषा में रिलीज का पूरा फायदा फिल्म को मिला है। 700 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस तो सिर्फ इसने हिंदी बेल्ट में किया है। इंडिया में धड़ाधड़ नोट छाप रही पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड तो और भी ज्यादा तेज रफ्तार से दौड़ रही है।
साउथ के फेमस ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय बालन ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 के गुरुवार के वर्ल्डवाइड आंकड़े अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किए। आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने रिलीज के 29वें दिन सिंगल डे पर 6.3 करोड़ के आसपास की कमाई की है।