भारतीय राश्ट्रीय छात्र संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय में महानगर कांग्र्रेस अध्यक्ष लाल चंद षर्मा नें ध्वजारोहण के साथ राश्ट्रीय गीत गाकर मनाया गया। लाल चंद शर्मा दुवारा स्व. इंदिरा गांधी को याद कर नए छात्रों को संगठन के विचारों से अवगत कराया। साथ ही इन विचारों को सभी छात्रों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इसमें बड़ी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।
एनएसयूआई के राश्ट्रीय संयोजक विकास नेगी नें कहा की एनएसयूआई संगठन भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है ,जोकि समय-समय पर छात्रों के अधिकारों की मांग की उनकी आवाज बुलंद करता आया है।
नौ अप्रैल, 1971 को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की नींव भारत की पूर्व शक्त महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रखी थी। उनका इस संगठन को बनाने का उद्देश्य देश को युवा नेतृत्व प्रदान करना था। उनकी इसी दूरदर्शी सोच के कारण आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से इस देश को बड़े-बड़े नेता मिले हैं।
जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई उदित थपलियाल ने कहा कि एनएसयूआई हमेशा छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ती आई है ,तथा आगे भी छात्रों के हितों में लड़ाई लड़ते रहेंगे और हमारा संगठन छात्रों के मुद्दों को सरकार व प्रशासन के समक्ष जोरों-शोरों से रखेगी। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन तिरंगे को अपना आदर्श मानता है तथा यह एकमात्र ऐसा संगठन है जिसकी विचारधारा इस देश को जोडने का काम करती है तथा कट्टरपंथी सोच से हटकर सभी जाति धर्मों को एक समानता भाव से लेकर साथ चलता है। आज देश के अंदर ऐसे विचारधारा के लोग सत्ता में बैठे है जो विचारधारा एक कट्टरपंथी सोच को लेकर चलती है तथा जाती धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम कर रही है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन अपनी विचारधारा को घरों-घरों तक पहुंचाएगी तथा देश में कट्टरपंथी सोच वाले सत्ताधारियों को उखाड़ फेंकेगी।
उन्होनें कहा एनएसयूआई कांग्रेस पार्टी की नींव है। इसलिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को राजनीति के साथ साथ सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि युवाओं के बिना राहुल गांधी का मिशन पूरा नहीं हो सकता।
उन्होनें कहा युवा ही देश का भविष्य होते हैं। आज का युवा ही कल का राजनेता है, इसलिए युवाओं को साफ सुथरी राजनीति करनी चाहिए, एनएसयूआई लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिपेक्षता को मानने वाला संगठन है। संगठन बिना कोई जाति या धर्म देखे छात्र और समाजिक हितों के लिए काम करता है। संगठन छात्र और सामाजिक हितों के लिए हमेशा तत्परता से काम करता रहेगा।
इस अवसर पर अभिशेक डोबरियाल, सिद्धार्थ, कु0 दिव्या रावत, मीनाक्षी सिन्हा, हर्शिता, एष्वर्या, हरजीत सिंह , नमन , अरूण टम्टा, षीतल रावत, वैभव, बुषरा, बलबीर, उत्कर्श, नूर मोहम्मद फरीदी, अभिशेक रावत, हेमन्त सोनी, आदित्य आदी छात्र मौजूद रहे।