बाजपुर। सरे बाजार वकालत की पढ़ाई कर रहे छात्र की कार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपित फरार होने में सफल रहे। मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होने से वहां अफरातफरी का माहौल बना रहा। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दे दी है।
ग्राम केशोवाला निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र जसविंदर सिंह रुद्रपुर-जाफरपुर मार्ग स्थित एक के ला कालेज में वकालत की पढ़ाई कर रहा है। छात्र के अनुसार बुधवार को वह अपनी कार से काशीपुर जा रहा था। आरोप है कि इसी बीच दोपहर बाद करीब दो बजे बेरिया रोड पर तेज रफ्तार जीप चालक ने पीछे से कार में टक्कर मार दी। इसके बाद लाठी-डंडों से लैस 10 से 12 लोगों ने अचानक कार पर हमला कर शीशे तोड़ दिए।
इतना ही नहीं गुरप्रीत को बाहर खींचने की कोशिश की गई। गुरप्रीत ने गाड़ी को अंदर से लाक करके अपनी जान बचाई। इसी बीच अचानक से सीओ वैभव सैनी की कार वहां पहुंच गई जिसके चलते हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई जिससे वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
बाजपुर में करंट की चपेट में आकर युवक की मृत्यु
बाजपुर में करंट की चपेट में आकर युवक की मृत्यु संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर : करंट की चपेट में आकर युवक झुलस गया। जिसे स्वजन उपजिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच-पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की जानकारी से स्वजन में कोहराम मच गया। स्वजन बिना कानूनी कार्रवाई के शव लेकर सरकारी अस्पताल से चले गए। वहीं पुलिस ने इस तरह की किसी घटना की जानकारी से इंकार किया है।
बाजपुर में सड़क हादसे में महिला की मृत्यु
सड़क पार करते समय कार की चपेट में आने से महिला की मृत्यु हो गई। इसका पता चलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। ग्राम नंदपुर नरकाटोपा निवासी जोत्सना (45) पत्नी रामशरण बुधवार को समूह की किस्त के पैसे जमा करके पैदल घर लौट रही थी।
इसी बीच सुबह करीब साढ़े 10 बजे गांव के पास रामराज रोड पर सड़क पार करते समय वह कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आनन-फानन में उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच-पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
अचानक घटना की जानकारी से मृतका के स्वजन में कोहराम मच गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने कार को भी कब्जे में ले लिया है। मृतका अपने पीछे पति के अलावा चार बेटे व एक बेटी को रोता-बिलखता छोड़ गई है।