शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय डोईवाला के राजनीति विज्ञान विभाग के द्धारा संविधान दिवस मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व आईऐएस एवं पूर्व चुनाव आयुक्त सुवर्धन शाह रहे | इस मौके पर उन्होने संविधान की व्यापकता, जीवंतता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान में सभी के हितों का ध्यान रखा गया है। उन्होने ज़ोर देते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को सजग रहने वा राष्ट्र के हितों के विषय में सोचने की आवाश्यकता है, इसी से सरकार संविधान वा राष्ट्र को जीवंतता प्राप्त होगी। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा शीतल खोलिया ने संविधान की विशेषताओं पर अपने विचार रखे।
प्राचार्य डी सी नैनवाल ने कहा कि हमे संविधान का अध्ययन करना चाहिए वा आदर्शो पर चलते हुए प्रजातंत्र को सफल बनाना चाहिए। दिव्यांशु जोशी वा सोनाली कोठियाल ने संविधान से संबंधित प्रश्न पूछे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राखी पांचोला ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अंजली वर्मा ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉक्टर डी एन तिवारी, डॉक्टर सुषमा गुप्ता, डॉक्टर आर एस रावत, डॉक्टर डी पी सिंह, डॉक्टर प्रमोद पंत ,डॉक्टर नैथानी, डॉक्टर पूनम पांडे, डॉक्टर वंदना गौर, डॉक्टर पल्लवी मिश्रा, डॉक्टर रेखा नौटियाल , डॉक्टर नूर हसन, डॉक्टर रेखा नौटियाल डॉक्टर प्रियंका वा अनेकों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
कॉलेज ने नवागंतुक प्रोफेसरों का स्वागत किया
शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला, देहरादून के तत्वाधान में महाविद्यालय स्टॉफ क्लब द्धारा स्वागत-समारोह का आयोजन हुआ। इस आयोजन में कॉलेज से जुडने वाले सभी नवागंतुक प्रोफेसर का परिचय दिया गया । आयोजन की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य, डॉ डी सी नैनवाल ने सभी नए प्रोफेसर्स का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय में विभागों में नए प्रोफेसर्स का आना अत्यंत हर्ष का विषय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नए प्रोफेसर्स के आने के बाद महाविद्यालय के कई सारे लंबित कार्य, चुनौतियों आदि को सफलतापूर्वक हल कर लिया जाएगा।
जिन प्रोफेसर्स का स्वागत हुआ उनमें डॉ सुषमा गुप्ता, डॉ सतीश पंत, डॉ सुजाता, डॉ प्रीत पाल सिंह, डॉ त्रिभुवन खाली, डॉ आराधना भंडारी, डॉ किरन जोशी, डॉ उषा रानी नेगी हैं। सभी शिक्षकों ने महाविद्यालय-परिवार में सम्मिलित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्राचार्य एवं प्रोफेसर्स को धन्यवाद दिया। डॉ डी एन तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। स्टॉफ क्लब की सचिव डॉ राखी पंचोला ने स्वागत-समारोह का सफल संचालन किया। स्टॉफ-क्लब के सदस्यों डॉ पल्लवी मिश्रा ने नवागंतुक प्रोफेसर्स का परिचय और डॉ नूर हसन ने धन्यवाद-ज्ञापन किया। आयोजन में डॉ डी एन तिवारी, डॉ रवि रावत, डॉ डी पी सिंह,डॉ नवीन कुमार नैथानी, डॉ प्रमोद पंत, डॉ वंदना गौड़,डॉ नीलू कुमारी, डॉ अंजलि वर्मा, डॉ पूनम पांडेय, डॉ सुनीता रावत, डॉ प्रतिभा बलूनी, डॉ प्रियंका,डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ अनिल भट्ट, डॉ नूर हसन उपस्थित रहे।