आज दिनांक 6 अप्रैल उत्तराखंड क्रांति दल जिलाध्यक्ष की किरन रावत कश्यप एडवोकेट द्वारा एक ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को तांत्रिक विद्या के पोस्टर लगाकर लोगों को भ्रमित करने वालों की गिरफ्तारी के संबंध में दिया गया । किरन रावत ने कहा कि देहरादून ही नहीं अपितु संपूर्ण उत्तराखंड में भोले-भाले लोग तांत्रिक विद्या के जाल में फंसकर अपना आर्थिक नुकसान तो कर आते ही है साथ में मानसिक तथा शारीरिक शोषण का भी शिकार हो जाते हैं । यह लोग गिरोह बनाकर पूरे उत्तराखंड में आपराधिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं l पोस्टरों को ध्यान से पढ़े तो ज्ञात होगा कि यह लोग विशेष तौर पर महिलाओं को निशाना बनाकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं ।
अभी हाल ही में उधमसिंह नगर में इस प्रकार की एक घटना सामने आई है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है । कुछ मामले तो संज्ञान में आ जाते हैं किंतु अधिकतर मामलों में जनता इज्जत के डर से चुप बैठ जाती है जिसका यह लोग फायदा उठाते हैं यह प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह इन सब से ऊपर उठकर ऐसे ढोंगी बाबाओं का समाज से पूर्णता बहिष्कार करें , उत्तराखंड क्रांति दल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस प्रकार के लोगों पर अंकुश लगाए तथा उनकी इस प्रकार की गतिविधियों को तत्काल रोके जिससे उत्तराखंड के भोले भाले लोगों को भ्रमित ना किया जा सके ।
ज्ञापन देते समय जितेंद्र ,सुमित गंगवार ,वीरेंद्र ,विजेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे ।