नई दिल्ली | बेशक यूपी के लिहाज से हालिया सबसे बड़ी खबर है पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव का भाजपा में जाना | लेकिन समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश के भाई की इस बहू का सीएम योगी और उत्तराखंड से भी है खास रिश्ता | पहला कि अपर्णा मूलत उत्तराखंड की रहने वाली है और जातीय पहचान में बिष्ट होने के नाते वह योगी जी को भाई मानती है |
मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने से उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल आया हुआ है। बरहाल इस सारी सियासी उठापटक से दूर हम यहाँ चर्चा करना चाहते है अपर्णा के उत्तराखंड कनेक्सन की | अपर्णा का जन्म 01 जनवरी 1991 को लखनऊ में बसे उत्तराखंड निवासी बिष्ट परिवार में हुआ था। उस समय पिता अरविंद सिंह बिष्ट वरिष्ठ पत्रकार थे व एक मीडिया कंपनी में कार्यरत थे वहीं मां अंबी बिष्ट लखनऊ नगर निगम में अधिकारी हैं | समाजवादी पार्टी की सरकार अरविंद बिष्ट सूचना आयुक्त भी रहे। अपर्णा ने स्कूली पढ़ाई के बाद ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री ली है। अपर्णा ने भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय में नौ साल तक शास्त्रीय संगीत में औपचारिक शिक्षा ग्रहण की है। आज भी लखनऊ में होने वाले उत्तरखंडी संस्कृति से जुड़े सभी कार्यक्रमों वह सहभागिता करती है |
अपर्णा के पति प्रतीक, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे है। साल 2011 में अर्पणा और प्रतीक की दोनों परिवारों में काफी न नुकुर के बाद शादी हुई थी | हालांकि प्रतीक की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन अपर्णा यादव कॉलेज के समय से ही राजनीति में सक्रिय रही है | साल 2017 में वो सपा पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ी थी और रीता बहुगुणा जोशी से हार का मुंह देखना पड़ा था ।
फिलहाल भाजपा अपर्णा को चुनाव लड़ने के मूड में नहीं है लेकिन मुलायम परिवार के इस झगड़े का एक मर्तबा फिर से बाहर आना प्रदेश में पार्टी के मनोबल पर असर अवश्य डालेगा |