देहारादून| दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान उत्तराखण्ड के चुनाव में श्रीमती शुभा वर्मा जी को अगले पांच वर्षों के लिए अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिया गया। इस चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में पदमकांत शर्मा लखनऊ शामिल हुए । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नई प्रदेश अध्यक्ष पंडित दीन दयाल के आदर्शो गरिमा व प्रतिष्ठान की परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए नई पीढ़ी को प्रशिक्षित करेंगी ।
प्रदेश चुनाव अधिकारी सविता कपूर के संचालन में निर्वाचन का कार्य बनारस होटल चकराता रोड में किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन महेश गुप्ता ने किया। प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव से पूर्व नगर वा जिले की इकाइओ के चुनाव संपन्न करवाए गए। चुनाव में सर्वसम्मिती से जी के मित्तल प्रदेश महामंत्री डॉक्टर अंजली वर्मा, खेम चंद गुप्ता, डॉक्टर सरस्वती सिंह, डॉक्टर सत्या घोष, सुभाषिनी डिमरी, ज्योत्सना शर्मा, विनायक शर्मा, शमा बंसल, संजीव विज, गीतिका शर्मा, निकिता शर्मा, प्रेमलता नंदन, विनोद उनियाल, बृजलेश गुप्ता, विमला गौर,प्रदीप वर्मा, देहरादून महानगर से कमलेश अग्रवाल, ऋषिकेश से अमित वत्स, राजीव कालरा, काशीपुर, उधमसिंह नगर से अशोक धीमान, डॉक्टर आर सी शर्मा, गौरव वर्मा, बाबू राम सहगल, विनय बंसल, हरिद्वार से अंगरिश शर्मा. मसूरी से अनिता सक्सेना आदि सदस्य गण उपस्थित रहे ।।
Good reporting
thanks madam