सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर सिल्वर स्क्रीन पर तबाही मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म की कमाई में रफ्तार बरकरार है। दूसरे शुक्रवाल-शनिवार तक ये फिल्म डबल डिजिट में ही ग्रोथ रजिस्टर कर रही है। जिसकी वजह से फिल्म के बिजनेस के शानदार आंकड़े सामने आ रहे हैं। इस फिल्म को सिर्फ तेलुगु, तमिल या अन्य भाषाओं में ही नहीं, बल्कि हिंदी में भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
फिल्म के कारोबार के 9वें दिन की रिपोर्ट्स भी सामने आने लगी हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर दूसरे शनिवार भी फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए पूरे 20 करोड़ रुपये जुटाए हैं। फिल्म के लगभग सभी शोज फुल जा रहे हैं। जिसकी वजह से फिल्म की कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लगना तो दूर, उल्टे ये गियरअप हो रही है। इसके साथ ही फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर करीब 170 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवा ली है।
दुनिया भर में बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली की हालिया रिलीज इस फिल्म का डंका बज रहा है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक राजामौली की फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड स्तर पर 800 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। इतना ही नहीं, इसके साथ ही ये फिल्म टॉप 10 हाईएस्ट ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट में 2.0 को पछाड़ते हुए छठे नंबर तक पहुंच गई है। अब इसका मुकाबला पीके, सीक्रेट सुपरस्टार और बजरंगी भाईजान समेत बाहुबली 2 और दंगल से है।