सैफ अली खान और ऋतिक रोशन को एक बार फिर से स्क्रीन पर साथ में देखने के लिए हर कोई उत्साहित है। साल 2002 के बाद एक बार फिर से दोनों फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में ड्रामे के साथ-साथ दोनों के बीच जबरदस्त फाइट और एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे। हाल ही में फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का जबरदस्त टीजर रिलीज किया गया है। इस टीजर में ऋतिक कभी न देखें गए अवतार में नजर आ रहे हैं। थोड़ी ही देर पहले रिलीज हुआ ‘विक्रम वेधा’ का टीजर तेजी से वायरल हो रहा है।
ऋतिक रोशन का दिखा एक्शन तो वही सैफ अली खान के रफ टफ लुक ने जीता दिल
1 मिनट 54 सेकंड का ये टीजर हर मोमेंट ऑडियंस को खुद से जोड़े रखता है। इस टीजर की शुरुआत होती है ऋतिक रोशन के सैफ अली खान को कहानी सुनाने से। जहां वह सैफ को कहते हैं कि इस कहानी को सब्र और ध्यान दोनों से सुनियेगा। इसके बाद इस पूरे टीजर ने ऋतिक रोशन के जहां जबरदस्त डायलॉग और एक्शन हैं, तो वही सैफ अली खान का इस दमदार टीजर में रफ एंड टफ लुक दिखाई दे रहा। विक्रम वेधा के टीजर में ऋतिक ये भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि इस बार अच्छाई की बुराई से नहीं, बल्कि बुरे की बुरे से लड़ाई है। टीजर ने सैफ अली खान और राधिका आप्टे के बीच रोमांटिक सीन भी दिखाया गया है।