भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता हरीश रावत को अपने शासन काल के कुशासन पर नज़र दौड़ाकर बात करनी चाहिए कैंथोला ने कहा कि रावत के शासन काल में प्रदेश के अंदर माफ़िया तंत्र हावी था मुख्यमंत्री कार्यालय शराब माफिया खनन माफिया एवं अन्य माफियाओ की गिरफ्त में था कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंडियत बात करने वाले रावत को यह जवाब देना चाहिए कि उनके शासन काल के दौरान कानूनों को नगण्य बताते हुए जेल के बाहर पुलिस पर बदमाश फायरिंग करके भाग जाते थे ,हरिद्वार के अंदर आईएफएस अधिकारी व वनाधिकारियों की गाड़ी के ऊपर खनन माफिया डंपर चढ़ा देते थे, अपने माफिया दोस्तो को मालामाल बनाने के लिए हरीश रावत प्रदेश की शराब नीति को ही बदल देते थे, आखिर रावत डेनिस को क्यों भूल जाते है? उत्तराखंड की जनता को पता है कि भाजपा के शासन काल में उत्तराखंड राज्य सुरक्षित है एवं विकास की ओर बढ़ रहा है कैंथोला ने कहा कि हरीश रावत की हालत खिसियाई बिल्ली की तरह हो गयी है जो कि अपनी करारी हार को नही पचा पा रहे है ।।कैंथोला ने कहा कि 2017 में हरीश रावत को 2 विधानसभाओं में करारी हार मिली थी 2022 के चुनाव में भी रावत हार से न बच पाए जिसके कारण हरीश रावत सरकार के खिलाफ अपनी हार की खीज मिटाने के लिए गलत बयानबाजी व अनर्गल बयान दे रहे है कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर जिस प्रकार से कांग्रेस के शासन काल में भय भ्रस्टाचार का वातावरण था उत्तराखंड के रहने आम निवासियों को हमेशा जीवन का खतरा बना रहता था उस भय भ्रष्टाचार व खनन माफियाओ के माहौल से मुक्त करने का काम भाजपा ने किया