https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdKEYjxrZUe4JlLTtNBek7RrS1L5G_uvggQrEC6nIyp6iSRxw/viewform?usp=sf_link
देहरादून 15 अप्रैल
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के स्वागत हेतु दिनांक 17 अप्रैल 2022 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन, 21 राजपुर रोड़, देहरादून में आयोजित स्वागत एवं पदभार गृहण कार्यक्रम समारोह की तैयारी हेतु आज सभी जिला एवं शहर मुख्यालयों में कंाग्रेसजनों द्वारा तैयारी बैठकों का आयोजन किया गया। नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत हेतु कांग्रेसजनों में भारी उत्साह, स्वागत समारोह की तैयारी हेतु कांग्रेसजनों ने की जिला मुख्यालयों में बैठकें। प्रदेशभर से हजारों की संख्या में देहरादून पहुंचेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता ।
निवर्तमान प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि युवा नेतृत्व के प्रति कांग्रेसजनों में भारी उत्साह है तथा दिनांक 17 अप्रैल 2022 को कांग्रेस कार्यकर्ता हजारों की संख्या में नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत समारोह में शिरकत करने देहरादून पहुंचेंगे। उन्हांेंने यह भी जानकारी दी कि कुमाऊं मण्डल से पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं के लिए जयराम आश्रम हरिद्वार, राधाकृष्ण धाम भूपतवाला तथा चेतन ज्योति आश्रम खडखडी में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। गढ़वाल मण्डल से समारोह में पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं के रात्रि विश्राम हेतु हेमकुण्ड साहिब गुरूद्वारा ऋषिकेश तथा जयराम आश्रम ऋषिकेश में व्यवस्था की गई है। विजय सारस्वत ने कहा कि करण माहरा के मनोनयन से पार्टी के युवा साथियों में भारी उत्साह है तथा प्रदेश अध्यक्ष पद पर युवा चेहरे का मनोनयन कंाग्रेस के लिए मील का पत्थर साबित होगा।