जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार द्वारा भारत विहार ऋषिकेश में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए भारत विहार के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश जारी किए , जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियो को आदेश दिए की जनपद के जिन जिन स्थानों पर अवैध अतिक्रमण किए जा रहे हैं एवं जिन स्थानों पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही हैं ऐसे स्थानों को चिन्हित करके उन स्थानों पर से अतिक्रमण हटाया जाए तथा उनके खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए।
ऋषिकेश में निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ऋषिकेश अपूर्व पांडे, तहसीलदार ऋषिकेश सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।